-
Rajkumar, Dilip Kumar, Subhash Ghai,: बॉलीवुड में स्टार वार आम बात हैं, लेकिन दिलीप कुमार और राज कुमार ऐसे अभिनेता थे जिनकी आपसी अनबन कभी सबसे ज्यादा चर्चा में थी। इन दोनों सुपरस्टार ने 32 साल पहले एक-दूसरे के साथ काम न करने की कसम खाई थी, लेकिन 1990 में डायरेक्टर सुभाष घई ने एक ऐसी चाल चली की दोनों ही एक्टर साथ काम करने को राजी हो गए थे।
-
सुभाष घई अपने दौर के बेहतरीन डायरेक्टरों में गिने जाते थे और उन्होंने दो सुपरस्टार के 32 साल पुराने झगड़े को खत्म कर यह साबित भी कर दिया था।
-
सुभाष घई अपनी फिल्म सौदागर में राजकुमार और दिलीप को लेना चाहते थे, लेकिन दोनों को साथ लाना आसान नहीं था, इसलिए सुभाष ने एक चाल चली थी।
-
बता दें कि 1959 में आई फिल्म ‘पैगाम’राजकुमार और दिलीप कुमार काम कर रहे थे। एक सीन में राजकुमार ने दिलीप कुमार को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया था जिसके बाद दिलीप कुमार ने कह दिया कि वह कभी राजकुमार के साथ अब काम नहीं करेंगे।
-
सभाष घई ने नेशन नेक्सट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म में राजकुमार और दिलीप कुमार को काम कराने के लिए एक प्लान बनाया था। सुभाष की फिल्म सौदागर के लिए दिलीप कुमार ने हां कह दिया था।
-
सुभाष ने बताया कि कहानी सुना कर जब वह दिलीप कुमार के घर से बाहर निकले तो दिलीप ने उनसे पूछा की दूसरे दोस्त का रोल कौन कर रहा है?’ घई अपनी कार का दरवाजा बंद करते हुए बोले ‘राज कुमार। इसके बाद वह अगले 4-5 दिन तक दिलीप से नहीं मिले।
-
दूसरी ओर सुभाष शाम को राज कुमार के साथ ड्रिंक्स पर बैठे थे और यहीं फिल्म सौदागर का कॉन्सेप्ट सुनाया और राज कुमार से हां करा लिया। इसके बाद राजकुमार ने पूछा दूसरा रोल कौन कर रहा है।
-
राजकुमार को मनाने के लिए सुभाष ने यहां कए चाल चली और कहा कि आपके साथ तो कोई बड़ा एक्टर नहीं कर सकता। दिलीप कुमार हैं न, वो दूसरा रोल करेंगे।
-
इसके बाद सुभाष ने राजकुमार से कहा कि दिलीप आपके फैन हैं और उधर दिलीप से कहा कि राज आपके फैंन है। एक दूसरे की तरीफ करते-करते दोनों के बीच सुभाष ने अनबन खत्म करा दी।
-
सुभाष घई ने बताया था कि वह एक्टर को बच्चे की तरह मानते थे। वह जानते थे कि प्यार से एक्टरों से कुछ भी कराया जा सकता है और उन्होंने दिलीप और राजकुमार के बीच खाई को पाटने के लिए यही किया। उन्होंने दोनों एक्टरों के मन की खटास को कम कर दिया था।
-
सुभाष गई ने न सिर्फ दिलीप और राज कुमार को साथ काम करने के लिए मनाया, बल्कि सिर्फ 11 महीने में फिल्म पूरी भी कर ली. फिल्म थी ‘सौदागर’, जो 9 अगस्त, 1991 को रिलीज़ हुई थी। (All Photos: Social Media)
